राजनांदगांव

विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में लगी आग
02-Dec-2024 12:41 PM
विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में लगी आग

 ट्रांसफार्मर सहित अन्य सामान जले, लाखों का नुकसान 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 2 दिसंबर।
शहर के कैलाश नगर स्थित विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में आग लग गई, जिससे वहां रखे ट्रांसफार्मरों में आग लगने से ब्लास्ट होने लगा, साथ ही अन्य सामान भी जल गए। 

रविवार शाम को हुई इस घटना से विद्युत कार्यालय परिसर के आसपास रहने वाली बस्तियों के लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। इधर, ट्रांसफार्मरों के जलने से विद्युत मंडल को लाखों रुपए का नुकसान होने का अंदेशा है। वहीं आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने मशक्कत की। आग कैसे लगी, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार कैलाश नगर स्थित विद्युत मंडल के कार्यालय परिसर से रविवार शाम लगभग 5 बजे अचानक लोगों ने काला धुंआ उठते देखा। धुंआ देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। 

इधर, विद्युत मंडल के कार्यालय परिसर में रखे सामानों में आग लगने की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग ने परिसर में रखे ट्रांसफार्मरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन ट्रांसफार्मर सहित अन्य सामान जल जाने से लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।
 इधर, विद्युत मंडल कार्यालय परिसर में आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग भी मौके पर पहुंचे। 

कलेक्टर ने कहा कि सीएसईबी कार्यालय परिसर में रखे ट्रांसफार्मर में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है। इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी है, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। आगजनी से नुकसान हुआ है।

कलेक्टर ने मुख्य विद्युत अभियंता से आगजनी से नुकसान होने की जानकारी मांगी है।
 


अन्य पोस्ट