राजनांदगांव

नाबालिग को भगाने वाला आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार
01-Dec-2024 3:51 PM
नाबालिग को भगाने वाला  आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

राजनांदगांव, 1 दिसंबर। नाबालिग बालिका को भगाकर रेप करने वाले आरोपी को तुमड़ीबोड़ पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस ने नाबालिग को हैदराबाद से आरोपी के कब्जे से बरामद किया।मिली जानकारी के अनुसार 19 नवंबर को प्रार्थी ने पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग नातिन को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड में अपराध क्र. 518/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।  

पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा कार्रवाई करते 29 नवंबर को पीडि़ता को हैदराबाद के पंचवटी कालोनी मनी कोंडा तेलंगाना से आरोपी अजय कंवर 22 वर्ष पता पुराना करेला पुलिस चौकी मोहारा डोंगरगढ़ के कब्जे से बरामद कर प्रकरण में धारा 64 (ड), 65(1) बीएनएस 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडक़र आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को 30 नवंबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट