राजनांदगांव

नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
01-Dec-2024 2:42 PM
नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

सडक़ पर सवारी बिठाने व उतारन पर होगी कार्रवाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर।
यातायात पुलिस ने शनिवार को आटो और ई-रिक्शा चालकों की बैठक लेकर यातायात नियमों और सडक़ पर सवारी नहीं बिठाने व उतारने की समझाईश दी। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन कड़ाई से करने के निर्देश दिए। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस ने आटो और ई-रिक्शा  वाहन चालकों की बैठक लेकर यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में आटो संघ अध्यक्ष, डीजल आटो संघ रेल्वे स्टेशन एवं अन्य आटो व ई-रिक्शा चालक शामिल थे। 

बैठक में समझाईश दिया गया कि निर्धारित आटो स्टैंड में वाहन खड़ी करें। यातायात नियमों व सिग्नल का पालन करें। सवारी को निर्धारित आटो स्टैंड में बिठाएं और सवारी को बीच रोड़ में वाहन खड़ी कर न उतारें। इसके अलावा वाहन रोड़ किनारे कर निर्धारित स्थान पर ही सवारी उतारने समझाईश दी गई। इसके साथ ही आटो व ई-रिक्शा चालकों को यातायात पुलिस द्वारा जारी यूनिक नंबर अनिवार्य रूप से लगाने निर्देशित किया गया। क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाने एवं आटो व ई-रिक्शा चलाते समय निर्धारित वर्दी पहनने, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर मोटर यान अधिनियम के अधीन कार्रवाई करने की चेतवानी दी। वहीं शहर के सभी आटो, ई-रिक्शा वाहन चालकों से अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें  और रोड एक्सीडेंट से बचे व सुरक्षित रहें।
 


अन्य पोस्ट