राजनांदगांव

राजनांदगांव, 1 दिसंबर। नाबालिग युवती को डरा-धमकाकर व चाकू दिखाकर तथा परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देते रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को उसके रिश्तेदार के यहां मुरमुंदा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड के लिए पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को आवेदिका ने घुमका थाना में आवेदन देते बताया कि ग्राम खिलोरा दुर्ग निवासी चंदन पटेल ने प्रार्थिया की नाबालिग पुत्री को फोन कर तुम से प्यार करता हूं कहकर नहीं मानने पर डरा-धमकाकर व चाकू दिखाकर नाबालिग व परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देकर जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया है। आवेदन अवलोकन पर धारा 63(ए), 63(डी), 64, 351(2) बीएनएस लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधि. की धारा 4, 5 (एल), 6 का अपराध घटित होना पाए जाने पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घुमका थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को ग्राम मुरमुंदा में रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर 30 नवंबर को न्यायलय के समक्ष रिमांड के लिए पेश किया गया।