राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। शासकीय दिग्विजय स्वशासीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. किरण लता दामले के मार्गदर्शन एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत के नेतृत्व में पत्रकारिता विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर में शैक्षणिक भ्रमण किया। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत फोटोग्राफी एवं वीडिय़ोग्राफी कौशल पर तीन दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए। इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव शर्मा, कुल सचिव सुनील कुमार शर्मा, छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता एवं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मनोज वर्मा, रिसोर्स पर्सन वरिष्ठ पत्रकार रूपेश यादव, जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती, मीडिया प्रबंधन एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी, पब्लिक रिलेशन विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष पंकज नयन पांडे, सह प्राध्यापक डॉ. निपेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
प्राध्यापक अमितेश सोनकर ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का पहला मीडिया शासकीय विश्वविद्यालय हैं, जो 2005 से संचालित है और यहां अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। जिसमें विद्यार्थियों को रेडियो संवाद एवं टेलीविजन स्टूडियो की कार्यप्रणाली को बेहतर सीखा जा सकता है। प्राध्यापिका बॉबी राजपूत ने रेडियो संवाद की जानकारी दी। शोधार्थी चंद्रेश चौधरी ने कहा कि आज की डिजिटल युग में टेलीविजन की महत्ता काफी बढ़ गई है। जिसमे कैमरा की भूमिका अहम हैं।