राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर। राज्य शासन द्वारा जनसामान्य के लिए आयुष विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वस्थ रहने की प्रक्रियाओं की जानकारी दी जा रही है और ईलाज की व्यवस्थाएं की जा रही है। आयुर्वेद, होम्योपैथी, युनानी एवं योग चिकित्सा पद्धति के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रखने और स्वस्थ करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर इससे लाभान्वित हो रहे है। इसी कड़ी में आयुष विभाग द्वारा राजनांदगांव शहर के मोतीपुर में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लगभग 2566 लोगों ने पंजीयन कराया और चिकित्सकीय ईलाज एवं आवश्यक सलाह ली। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा ने बताया कि राजनांदगांव जिले में कुल 30 आयुष संस्थाएं संचालित की जा रही हैं। जिनमें 23 आयुर्वेद औषधालय, 2 होम्योपैथी औषधालय, 1 आयुषविंग जिला चिकित्सालय, 1 आयुष पॉलीक्लीनिक चिखली एवं 3 स्पेशिलाईज्ड थेरेपी सेन्टर्स शामिल हैं।