राजनांदगांव

पीएलजीए सप्ताह मनाने कल से नक्सल बंद
01-Dec-2024 1:05 PM
पीएलजीए सप्ताह मनाने कल से नक्सल बंद

2 से 8 दिसंबर तक बंद को लेकर एमएमसी जोन में फेंके पर्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 दिसंबर।
महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (एमएमसी जोन) में नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 24वीं वर्षगांठ मनाने के लिए नक्सल पर्चे फेंके हैं। 
राजनांदगांव रेंज से सटे बालाघाट के भीतरी इलाकों में वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने के लिए नक्सलियों ने बैनर लगाया है। बैनर में नक्सलियों ने आरएसएस और हिन्दुत्व फांसीवाद व मनोवादियों से देश को बचाने की अपील की है। साथ ही नक्सल संगठन की ओर से युवक-युवतियों से पीएलजीए में भर्ती होने के लिए भी अपील की है। 

गोंदिया-राजनांदगांव बार्डर (जीआरबी) डिवीजन कमेटी की भाकपा द्वारा बैनर के अलावा एक पाम्प्लेट में देश के बड़े उद्योगपतियों मुकेश अंबानी व गौतम अड़ानी समेत कुछ प्रमुख कारोबारियों के बढ़ती दौलत को लेकर भी नक्सलियों ने सवाल उठाए हैं। साथ ही देश की करोड़ों रुपए की रकम लेकर फरार पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने पर भी नक्सलियों ने आपत्ति की है। गौरतलब है कि 24 साल पहले नक्सलियों ने जनमुक्ति छापामार सेना का गठन किया था। इस गठन को लेकर हर साल नक्सली सप्ताह मनाते हैं। बालाघाट पुलिस सीमा पर अलर्ट है।

इधर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव और खैरागढ़ जिले के धूर नक्सल सीमावर्ती क्षेत्रों के थाना व चौकी एवं बेस कैम्प के जवान भी नक्सलियों के सप्ताह को लेकर चौकस हैं। इधर राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने भी नक्सलियों के सप्ताह को लेकर नक्सल क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
 

 


अन्य पोस्ट