राजनांदगांव

माता-पिता को मारने की धमकी देकर रेप
06-Nov-2024 3:54 PM
माता-पिता को मारने  की धमकी देकर रेप

आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर पीडि़ता के साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को शिकायत के चंद घंटों के भीतर ही उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। 

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर जिले के खडग़ांव थाना में पीडि़ता ने 4 नवंबर को लिखित आवेदन देते कहा कि अनावेदक हंस कुमार उर्फ प्रदीप ताम्रकार (19) द्वारा एक नवंबर को रात्रि में लगभग 10-11 बजे फोन कर धमकी दिया कि अगर तुम मिलने नहीं आएगी तो मैं तुम्हारी मां-पापा को जान से मार दूंगा। जिससे पीडि़ता डर गई और अनावेदक हंस कुमार अपनी मोटर साइकिल से पीडि़ता को उसके गांव से बिठाकर ग्राम उसमाल तालाब के किनारे जंगल में ले जाकर धमकी देकर जबर्दस्ती रेप किया और घटना के बारे में किसी को बताएगी तो गुंडा बुलवाकर तुम्हारी मां-पापा को खत्म करवा दूंगा बोला। इसके बाद पीडि़ता को वापस उसके ग्राम छोड़ दिया। पीडि़ता की लिखित शिकायत पर धारा 64, 351(3) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। 

खडग़ांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक गणेश यादव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया। ग्राम उसमाल में आरोपी के सकुनत में दबिश देकर आरोपी हंस कुमार को बरामद कर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया। पूछताछ करने पर घटना दिनांक को पीडि़ता को धमकी देकर दैहिक शोषण करना स्वीकार करने पर 5 नवंबर को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय अं. चौकी न्यायिक रिमांड चाहने पेश किया गया।
 

 


अन्य पोस्ट