राजनांदगांव

मुनियाबाई यादव का निधन
18-Oct-2024 3:23 PM
मुनियाबाई यादव का निधन

राजनांदगांव, 18 अक्टूबर। बसंतपुर क्लब चौक निवासी मुनियाबाई यादव पति सुनील यादव (553) का बीती रात को निधन हो गया। वह बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार  को निज निवास क्लब चौक से मुक्तिधाम के लिए निकाली गई, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।  वह अपने पीछे पुत्र अमित यादव, बहू प्रमिला यादव समेत तीन पुत्री अनिता यादव, अलका यादव और अनुराधा यादव व नाती नितेश यादव, नतनीन नेमिका यादव व काजल यादव का भरापूरा परिवार छोड़ गई।


अन्य पोस्ट