राजनांदगांव

शराब पिलाने चखना उपलब्ध कराया, पकड़ाया
24-Sep-2024 3:37 PM
शराब पिलाने चखना उपलब्ध कराया, पकड़ाया

राजनांदगांव, 24 सितंबर। शराब पिलाने एवं चखना उपलब्ध कराने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी से 3 डिस्पोजल गिलास, 3 पानी पाउच और 3 पैकेट चिप्स बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार शराब पिलाने एवं चखना उपलब्ध कराने वाले पर पुलिस चौकी सुकुलदैहान द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

22 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धर्मापुर में मुख्य चौक पान ठेला के पास आरोपी अमित कुमार सोनवानी 19 साल निवासी ग्राम धर्मापुर द्वारा अवैध धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने एवं चखना उपलब्ध कराने की सूचना पर मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कर आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट