राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के जख्म पर छिडक़ा नमक - मधुसूदन
15-Sep-2024 3:51 PM
कांग्रेसियों ने ग्रामीणों के जख्म पर छिडक़ा नमक - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेसियों द्वारा बाढ़ पीडि़त वार्ड मोहड़ में तीजा महोत्सव मनाने के कृत्य को पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने संवेदनहीनता और बेशर्मी की पराकाष्ठा करार दिया है। उन्होंने बाढ़ पीडि़त वार्ड में तीजा त्यौहार मनाने वाले कांग्रेसी नेताओं के कृत्य को आपदा पीडि़त ग्रामीणों के जख्मों पर नमक छिडक़ने का कार्य बताया है।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति  में बताया कि  राजनंादगांव के 15 से अधिक ग्राम बाढ़ से पीडि़त रहे, जहां रहने, सोने की परेशानी तो दूर ग्रामीणों के  घरों में तीन दिन चूल्हा तक नहीं जला। जिसकी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चिंता करते बाढ़ पीडि़त ग्रामों का दौरा कर राहत उपलब्ध कराई।  उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते जरूरतमंदों एवं आपदा प्रभावित जनता के लिए भोजन की थाली सहित खाद्य सामग्री के पैकेट, पेयजल की आपूर्ति कराकर प्रभावितों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सर्वे व तत्काल राहत के निर्देश कलेक्टर व संबंधित अधिकारियों को दिए।  
 


अन्य पोस्ट