राजनांदगांव
_copy.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अगस्त। बाल समाज गणेश उत्सव समिति की बैठक श्री बालाजी मंदिर गंजलाईन में गत् दिनों आयोजित हुई। बैठक में इस वर्ष भी गणेश पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें विर्सजन झांकी, गणपति मेला एवं बैल दौड का कराने का निर्णय लिया गया है। बाल समाज के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में दामू भूतडा को बाल समाज का अध्यक्ष सर्व सम्मति से बनाया गया।
दामू भूतडा के अध्यक्ष बनने के बाद प्रसिद्ध गणेश मूर्तिकार स्व. पाण्डुरंग, बाल समाज के संरक्षक स्व. भवरलाल गांधी, स्व. पुरुषर्षोत्तम खण्डेलवाल एवं युवा पूजा प्रभारी के सदस्य स्व. अंश खण्डेलवाल को दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई।
साथ ही बाल समाज गणेश उत्सव समिति के आयोजन के लिए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष दामु भूतडा, उपाध्यक्ष कैलाश राठी, विकास अग्रवाल, गुच्ची जैन, सचिव नीरज माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, सहसचिव राघव गांधी, ऋषभ नाहटा, पूजा प्रभारी तनमय, आकाश चौरसिया, गंधर्व हुंका, राहुल अग्रवाल, सारांश खण्डेलवाल, प्रथम चितलांग्या, अबीर खण्डेलवाल, कृष्णा, संरक्षक खुबंचद पारख, श्रीकिशन खण्डेलवाल, नत्थूलाल अग्रवाल, नंदलाल राठी, मूलचंद मुरारीलाल डागा, मोहन अग्रहरि, कमलकिशोर पोरवाल, सूर्यकांत चिन्तलांग्या, डॉ. पुखराज बाफना, बीसन अग्रवाल, अशोक कुमार डागा , राजेन्द्र लढढा, संतोष हुंका, सुभाष हुंका, अनिल अग्रवाल, अजीत जैन, दिनेश जिन्दल, पुरुषोत्तम गांधी, ताराचंद नाहटा, अनिल गुप्ता, कैलाश हुंका, ईश्वर अग्रवाल, राजेश जिन्दल, अशोक पाण्डे, राजेश चितलाग्या, पवन डागा को शामिल किया गया।
इसी तरह वरिष्ठ सदस्य सचिन अग्रहरि, पवन डागा, नन्दू भूतडा, राजू खण्डेलवाल, सुरेश पोरवाल, मनीष खण्डेलवाल, दीपक गांधी, रोशन गोलछा सूर्यकांत जैन, रानु जैन, मनोज बैद, गोपाल शर्मा, गोपाल भटटड, सुनील उभरानी, रतन गिडिया, सुरेन्द्र लोहिया, सागर चितलांग्या, मधु बैद, झांकी प्रभारी मदन राठी, सुजीत मित्तल, विक्की झांझरी, भरत साहू, गोपाल खंडेलवाल, पराग हुंका, मोहन मेश्राम, राजकुमार गांधी, सुरज खण्डेलवाल, आलोक जैन, रमेश बाफना, बबली नाहटा, पुरुषोत्तम भूतडा, मीनू जैन, रतन गांधी, हीरा माहेश्वरी, मनोज अग्रवाल, राजू डागा, रमेश राठी, नंदू जैन, गुड्डू जैन, अरूण चोपडा, जीतू चोपडा, राजू पोरवाल, बंटी जैन, मनोज पींचा हेतेन्द्र तिवारी, सिध्दार्थ मित्तल, रुपेश गुप्ता शामिल हैं।