राजनांदगांव

देश की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार जरूरी - अग्रवाल
16-Apr-2024 3:08 PM
देश की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार जरूरी - अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
भाजपा राजनांदगांव विधानसभा के चुनाव प्रभारी संतोष अग्रवाल ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए आज मोदी सरकार प्रथम आवश्यकता बन चुकी है। इसके पूर्व की सरकारों में देश की सुरक्षा व्यवस्था से पूरा देश परिचित है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें एक घटना जो मनमोहन सिंह कार्यकाल में घटी थी, जिस पर देश विश्व जगत में शर्मसार हुआ था। उन्होंने बताया कि 2009 का आईपीएल भारत में नहीं दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और वजह थी कि चुनाव होने के कारण भारत सरकार ने सुरक्षा के लिए मना कर दिया था। कहा था कि हालात ऐसे हंै कि देश में चुनाव हो रहे हैं और हम आईपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा नहीं दे सकते हैं। अब दिमाग से सोचो कि कैसी सरकार रही होगी, जो अपने ही देश में आयोजन हो रहा है और उसके लिए वह सुरक्षा नहीं दे सकते थे। मजबूरी में इस पूरे टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में करना पड़ा था। उस समय देश में हालत इतने खतरनाक थे कि हर दिन किसी न किसी राज्य में बम धमाके होते थे। सिक्योरिटी पूरी तरह से लेप्स थी। ट्रेन, मंदिर, बस, बस स्टेशन पर हर जगह धमाके होते थे।

श्री अग्रवाल ने कहा कि आज मोदी सरकार आने के बाद आप हालत देख लीजिए, वही भारत की सेना है, वही राज्यों की पुलिस है और वही भारत के नागरिक है हर तरफ  शांति है, कहीं कोई बम धमाका नहीं। आईपीएल धूमधाम से चल रहा है और चुनाव भी बड़े आराम से हो रहे हैं। चुनाव के समय यह मत देखना कि  उम्मीदवार किसकी जाति का है, उम्मीदवार आपकी जाति का है या नहीं, ये सोचकर वोट मत देना, क्योंकि यह चुनाव कोई नगर पालिका, वार्ड, पंच-सरपंच और विधायक का नहीं है, यह देश का चुनाव है। देश की सुरक्षा के लिए मोदी का चुनाव करना है। एक तरफ मोदी है और दूसरी तरफ  भ्रष्टाचारी दल है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसी पार्टी को वोट दें, जिनकी जीत पर पटाखे भारत में फोड़े जाए न कि पाकिस्तान में।
 


अन्य पोस्ट