राजनांदगांव
सट्टा लिखने वाला गिरफ्तार
17-Mar-2024 3:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 17 मार्च। मोहड चौक में सट्टा लिखने वाले आरोपी को पकडक़र पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी, नगदी रकम और पेन जब्त किया। क्षेत्र में अंकों के सामने रुपए-पैसे का दांव लगाकर लोगों को सट्टा-पट्टी नामक खेल खेलाने वालों पर कार्रवाई करते 16 मार्च को मुखबिर की सूचना पर रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी नामक जुआ खिला रहा है की सूचना पर मोहड चौक डोंगरगांव पहुंचकर मौके पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मौके पर आरोपी श्रवण कुमार देवांगन ग्राम मोहड़ डोंगरगांव को रंगे हाथों एक नग सट्टा-पट्टी, नगदी रकम 1570 रुपए, एक नग डार्क पेन जब्त कर गिरफ्तार किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे