राजनांदगांव
महिला समूह ने स्कूली बच्चों को बांटे फल
06-Mar-2024 4:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 6 मार्च। शहर के चिखली इलाके की अनमोल महिला समूह एवं शिवाय महिला समूह लंबे समय से समाजसेवा में अपनी भूमिका निभा रही हैं। इन स्व-सहायता समूह की सदस्यों द्वारा जन्मदिन या सालगिरह पर स्कूलों में विभिन्न तरह के आयोजन कर बच्चों के बीच मनाती आई हैं।
इस दौरान बच्चों को उपहार भी देते हैं। सोमवार को भी समूहों द्वारा चिखली स्कूल के बच्चों के बीच फल वितरण किया। इस दौरान जया पंसारी, आराधना कौर, कविता महोबिया, चिंकी हुकरे, हेमा शेंगर, मन्दा हुकरे, सरिता हुकरे, छाया शिवणकर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे