राजनांदगांव

कारोबारी युवक ने लगाई फांसी
04-Feb-2024 11:55 AM
कारोबारी युवक ने लगाई फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
शहर के एक कारोबारी युवक के खुदकुशी का मामला सामने आने के बाद बसंतपुर पुलिस घटना की असल वजह का पता लगाने  जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस के पास आत्महत्या करने की ठोस वजह ढूंढ नहीं पाई है। परिजनों के शोक में होने की वजह से पुलिस ने अब तक बयान नहीं लिया है। 

लालबाग के रहने वाले सिंधी समाज के युवक अमित बजाज के इस घातक कदम से परिवार सदमे में है। पुलिस जांच के बाद वस्तुस्थिति को लेकर सही जानकारी दे पाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक 34 साल के अमित बजाज ने शुक्रवार देर रात लालबाग स्थित सिंधी कालोनी के अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों को सुबह घटना का पता चला। परिवार के लोग अमित को फंदे में लटका देखकर हतप्रभ रह गए। आसपास के लोगों ने परिजनों को सम्हाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। 

इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना की वजह सामने नहीं आई है। परिजनों के शोक में होने के कारण फिलहाल बयान नहीं लिया गया है। अगले एक-दो दिन में जांच शुरू होगी। उधर कारोबारी युवक अमित के खुदकुशी करने की घटना को लेकर चर्चाएं भी चल रही है। बताया जा रहा है कि मृतक आर्थिक समस्या से घिरा हुआ था। संभवत: बढ़ते तनाव के कारण मृतक ने अपनी जान ले ली। हालांकि पुलिस को आत्महत्या से संबंधित कोई पत्र या सुसाईडल नोट नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर पर घटना से जुड़े तथ्यों को लेकर जानकारी हासिल कर रही है।


अन्य पोस्ट