राजनांदगांव

प्रियंक श्रीवास्तव का निधन
02-Jan-2024 3:45 PM
 प्रियंक श्रीवास्तव  का निधन

राजनांदगांव, 2 जनवरी। दिग्विजय कॉलेज रोड किल्लापारा निवासी 47 वर्षीय प्रियंक श्रीवास्तव (पिंकू ) का 31 दिसंबर की रात निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा सोमवार को निवास स्थान से निकाली गई। उनका अंतिम संस्कार लखोली मुक्तिधाम में किया गया। वे सेवानिवृत्त प्रधान पाठक स्वप्त गिरीश श्रीवास्तव के ज्येष्ठ पुत्र थे। वे श्रीनिवास, प्रकाश, अजय श्रीवास्तव के भतीजे और पियूष श्रीवास्तव के बड़े भाई थे।


अन्य पोस्ट