राजनांदगांव

क्रिकेट विश्वकप हारने से सबसे ज्यादा खुश हुए मुद्दाविहीन कांग्रेसी - मधुसूदन
27-Nov-2023 3:31 PM
क्रिकेट विश्वकप हारने से सबसे ज्यादा खुश हुए मुद्दाविहीन कांग्रेसी - मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 नवंबर। भारत देश के विश्वकप क्रिकेट फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पराजित होने से करोड़ों खेल प्रेमियों के दिल टूटे गए। उनके चेहरों पर मायूसी छा गई और समूचा देश लगभग सदमे की स्थिति में आ गया , किंतु भारत की विश्वकप में इस हार से सबसे ज्यादा खुशी देश के मुद्दाविहीन कांग्रेसियों को हुई है, जिनके हीमोग्लोबिन बढ़े हुए हैं और उनकी खुशी संभाले नहीं संभाल रही है। इन कांग्रेसियों की खुशी का पैमाना छलक कर बाहर आते फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया मंचों पर सहज ही देखा जा सकता है। 

उक्त आरोप लगाते पूर्व सांसद राजनांदगांव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा है कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार के विरुद्ध मुद्दों का अकाल झेल रही कांग्रेस पार्टी के युवराज सहित अन्य विपक्षी पार्टी के नेताओं को भारत देश की जीत हार से कोई सरोकार नहीं है, किंतु भारत देश की हार में वह अपनी राजनीतिक जीत तलाशने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते कहा कि क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में अपने देश का उत्साहवर्धन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए अशुभ बताकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का राहुल गांधी का यह प्रयास बेहद बचकाना, शर्मनाक और निहायत ही घटिया किस्म की राजनीति का प्रदर्शन है। जिससे विश्वपटल पर देश की छवि धूमिल हुई है। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधु ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि एक ओर जहां पूरे देश की 140 करोड़ जनता अपने क्रिकेट टीम के जीत के लिए प्रार्थना कर रही थी और उसका उत्साह बड़ा रही थी, वहीं कांग्रेस के चंद नेता भारत की हार की दुआएं कर रहे थे ताकि वह इस हार का ठीकरा प्रधानमंत्री मोदी के सिर पर फोड़ सकें।


अन्य पोस्ट