राजनांदगांव

कांग्रेस की लबारी आखिर कब तक- नीलू
03-Nov-2023 3:07 PM
कांग्रेस की लबारी आखिर कब तक- नीलू

शुरू से हमलावर है भाजपा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 नवंबर।
धान खरीदी मामले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम महेश की स्वीकारोक्ति पर तीखा हमला करते प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तथा डोंगरगांव विधानसभा चुनाव के संचालक नीलू शर्मा ने कहा कि आखिर कांग्रेस की झूठ सामने आ ही गई। कांग्रस की झूठ की दुकान आखित कब तक चलेगी? अपने दम पर पूरा धान खरीदने का दावा करने वाली कांग्रेस की पोल अखिर उसके ही पार्टी के प्रवक्ता ने खोलकर रख दी है। उसके बाद भी कांग्रेस के बेशर्म प्रवक्ता लबारी मारने से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने ही राष्ट्रीय प्रवक्ता की बातों को झूठलाने का प्रयास कर रहे हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि यह सर्वथा सत्य है कि राज्य सरकार केन्द्र सरकार के सहयोग से ही एमएसपी में धान की खरीदी कर रही है, लेकिन किसानों व आमजनता को बरगलाने के लिए कांग्रेस शुरू से ही यह झूठ बोलते आ रही है कि प्रदेश में धान की खरीदी वह राज्य सरकार के कोष से करती है। इसके लिए उन्होनें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा कांग्रेस के प्रवक्ताओं को आड़े हाथों लेते कहा कि आखिर लबरा की लबारी कब तक चलेगी। श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का श्रेय लेते कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़वासियों से झूठ पर झूठ बोल रही है, लेकिन कांग्रेसियों का झूठ ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। 


अन्य पोस्ट