राजनांदगांव

चुनाव संचालक कोमल ने बैठक लेकर बांटी जिम्मेदारी
29-Oct-2023 4:54 PM
चुनाव संचालक कोमल ने बैठक लेकर बांटी जिम्मेदारी

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। खुज्जी विधानसभा के छुरिया मंडल में विधानसभा चुनाव की दृष्टि से 6 जोन में विभक्त किया गया है। इन 6 जोन के सडक़ चिरचारी, पटेकोहारा, भोलापुर, गैदाटोला कल्लूबंजारी, चरभाटा में बैठक रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र खुज्जी के चुनाव संचालक कोमल जंघेल, मंडल छुरिया के चुनाव प्रभारी जगजीत सिंह भाटिया व मंडल महामंत्री संजय सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी गीता साहू को चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने की रणनीति बनाई गई।  बैठक में धन्ना यादव, मनीष जैन, मायाराम साहू, शंकर साहू, देवदास साहू, दयाराम, इथोब चौहान, कांतिलाल साहू, श्यामसुंदर साहू, दुर्योधन साहू, पंचराम, सोहन साहू, जगदीश, कुमार साहू, नकुल नेताम, हनीफ कुरैशी, मनीष त्रिपाठी, घासी साहू, मिथलेश दुबे, आलोक मिश्रा, भुनेश्वर साहू, सुरेन्द्र सिंह भाटिया, बालकिसन, खेमचंद साहू, रेखलाल सोनकर, सुरेश साहू, खिलेश्वर साहू, भुखन धनकर, गजेंद्र पाल, टीकम साहू, शेखर भरतद्वाज, मोहन साहू, तोरण वैष्णव आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट