राजनांदगांव

दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार
29-Oct-2023 4:52 PM
दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर। नवगठित खैरागढ़ जिले में वर्षों पुराने अपराध का टीम बनाकर लगातार लंबित स्थाई वारंटी का निकाल किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुलिस ने दो मामलों के फरार वारंटी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।  मिली जानकारी के अनुसार स्थायी वारंटी टीम का गठन कर आरोपी संतोष कुजाम 24 साल निवासी चिखली एवं आरोपी चैतूराम 47 साल निवासी चांदगाड़ी थाना खैरागढ़ को स्थायी वारंटी टीम को सूचना मिला कि उक्त वारंटी अपना अलग-अलग ठिकाना बदल-बदलकर अलग-अलग क्षेत्र में लुक-छिपकर रहा रहा है।

सूचना के आधार पर टीम द्वारा स्थाई वारंटी को घेराबंदी कर पकड़ा और माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट