राजनांदगांव

नाबालिग से छेड़छाड़, 4 आरोपी पकड़ाए
06-Aug-2023 4:44 PM
नाबालिग से छेड़छाड़, 4 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 अगस्त।
नाबालिग से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने वाले चार आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। परिचित के साथ किसी काम से पनेका के बायपास के तरफ जा रहे थे। वहीं अज्ञात चार लोगों ने पनेका ओवरब्रिज के नीचे सूनसान देखकर नाबालिग को छेडऩे लग गए। नाबालिग इस कदर भयभीत हो गई थी कि उसे सामान्य होने में ही कई घंटे लग गए, जब उसके परिजनों ने पूछा कि आखिर ऐसा क्या हो गया। जिससे तुम घबराई और डरी हुई हो, तब किशोरी ने अपनी आप बीती परिजनों को बताई। परिजनों ने इसकी सूचना बसंतपुर पुलिस को देते मामले पर एफआईआर कराई गई। घटना की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी बसंतपुर शिव चंद्रा ने अपनी टीम को रवाना किया। बताए गए निशानदेही और पहचान पर पुलिस ने पतासाजी शुरू की। पुलिस ने चारों आरोपी को धरदबोचा।  आरोपियों का नाम लव कुमार यादव, राहुल यादव, विकाश गोस्वामी और देव्यांश साहू को 391/2023, 354, 354(क) 3 54 (ख) 294, 323, 34 भादवि पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर दी गई है।
 


अन्य पोस्ट