राजनांदगांव
पेंडरी में अध्यात्मिक दिव्य सत्संग कल
16-Jul-2023 4:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 16 जुलाई। डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पेंडरी के कबीर मंदिर-आश्रम पर चातुर्मास पर्व के तहत कल 17 जुलाई को दोपहर 3 से शाम 5 तक अध्यात्मिक दिव्य सत्संग प्रवचन होगी।
इस अवसर पर परम पूज्य महात्मा श्री लेखचंद साहेब जी ज्योति कुंज कबीर आश्रम मुरमुंदा कुम्हारी दुर्ग अपने संत मंडली के साथ पधारेंगे। कार्यक्रम की विशेष तैयारी के लिए चातुर्मास आयोजन समिति के संरक्षक गुलाब वर्मा और अध्यक्ष नरबद वर्मा ने कहा कि ग्राम में वृहद रूप से वृक्षारोपण कार्य भी सभी की सहभागिता से किया जाएगा। यह जानकारी आश्रम समिति के अध्यक्ष फलेश कुमार साहू ने दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे