राजनांदगांव
आधा दर्जन बूथों की बैठक में शामिल हुए वैष्णव
01-Jul-2023 3:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 जुलाई। ग्राम धामनसरा, उसडीबोड भोथीपार खुर्द, पुराना पारा सिघोंला, भोथीपारखुर्द नया पारा में गत दिनों बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठकों में जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव शामिल हुए। बैठक में तुकज साहू, अजय मार्कण्डेय, महेश्वर साहू, डामन वैष्णव शामिल थे।
बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को विस्तार रूप जानकारी दी। साथ ही केंद्र सरकार की गलत नीतियों के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में रोहित चंद्राकर, भोज साहू, केशव, दिव्या हिरवानी, लोकेश गंगवीर, दिल्लू साहू, अशोक कौशिक, बबलू सेन, चुम्मन निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे