राजनांदगांव

डोंगरगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं के संग मेश्राम ने सुनी मन की बात
18-Jun-2023 8:30 PM
डोंगरगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं के संग मेश्राम ने सुनी मन की बात

राजनांदगांव, 18 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात प्रदेश समेत जिले व डोंगरगढ़ क्षेत्रों के बूथों में सुनी गई। इधर डोंगरगढ़ क्षेत्र के बूथों में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना और उनकी बातों को आत्मसात करने का आह्वान किया। डोंगरगढ़ के बूथ क्रमांक 141 में भी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को सुना गया।  इस अवसर पर 141 के बूथ प्रभारी व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छग के पूर्व उपाध्यक्ष पवन मेश्राम समेत 141 के बूथ अध्यक्ष आदित्य मिश्रा, 142 के बूथ अध्यक्ष सावन टेम्भुरकर, गिरेश साहू, जया राव, कृष्णा श्रीवास्तव, करूणा मिश्रा, छाया बड़मे, निशा परमार, कविता परमार, लक्ष्मी परमार, राधिका मंडिया, सीमा मिश्रा, सतीश साहू, सौरभ कराड़े, सुमित मिश्रा, गौरव सांगड़े, चित्रांश श्रीवास्तव, मयंक यादव एवं वार्डवासी शामिल थे।


अन्य पोस्ट