राजनांदगांव

राजनांदगांव, 19 मई। किसान चौपाल के दौरान गिदर्री रतनभाट पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि प्रदेश में खेती करने वाले किसानों के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करने का काम भूपेश सरकार ने किया है। किसानों की उपज को सही दाम देने के साथ ही उनकी हर समस्या को दूर कर सुविधाएं प्रदान की है। इसी का असर है कि अब खेती करने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। शहर से लौटकर लोग गांव में खेती से जुड़ रहे हैं। यही हमारी सरकार की उपलब्धि है।
नवाज ने किसानों से कहा कि आने वाले समय में भी किसान हित में कई काम की तैयारी कर ली गई है। जिसमें से एक प्रति एकड़ 15 की जगह 20 क्विंटल धान खरीदी का ऐलान किया जा चुका है। इसके बाद किसानों को नवाज ने गन्ने की खेती के बारे में जानकारी दी। उनको गन्ने के उत्पादन के लिए लगने वाले साधन के साथ ही उसके मुनाफे के बारे में बताया। किसान चौपाल के दौरान नवाज के साथ पूर्व विधायक भोलाराम साहू, नरेश शुक्ला, गिरीश सोनवानी, कांति भंडारी, अंजली घावड़े, चंद्रकला चौरे, मिथलेश ठाकुर, हीरा भंडारी, रामगुलाल घावड़े, सुरेश मेश्राम, भवभूति साहू, गौतम चुर्रेदे, रामसाय उईके एवं अन्य उपस्थित रहे।
महिलाओं की उपस्थिति बढ़ी
नवाज के किसान चौपाल की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे-जैसे आयोजन आगे बढ़ रहा है, इसमें शामिल होने वाली महिलाओं की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। पहले किसान से जुड़े मामलों में पुरूष किसान ही अधिकांश कार्यक्रम में पहुंचते थे, लेकिन गन्ने की खेती को लेकर चलाए जा रहे इस अभियान में हर दूसरे गांव में महिला कृषकों की उपस्थिति बड़ी संख्या में देखने को मिल रही है।
किसान अब खुशहाल
किसान चौपाल में शामिल होने आए किसानों ने नवाज को बताया कि धान की सही कीमत मिलने से अब उनके परिवार को भी किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कत से जूझना नहीं पड़ रहा है। इसके साथ ही बीते दिनों प्रति एकड़ धान खरीदी की लिमिट को 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल तक करने से भी किसान वर्ग उत्साहित दिखा। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से हर किसान को 20 फीसदी तक अधिक मुनाफा होगा।
गन्ने का बताया फायदा
गिदर्री रतनभाट में आयोजित की गई किसान चौपाल में नवाज ने उपस्थित कृषकों को बताया कि प्रति एकड़ गन्ने की खेती से एक लाख रुपए तक का मुनाफा मिलता है। इसके अलावा खेती में लागत भी धान के मुकाबले कम है। वहीं एक बार फसल लेने पर चार साल तक उसकी कटाई की जा सकती है। नवाज ने यह भी कहा कि गन्ने की खेती से जुडऩे वाले किसानों को जिला सहकारी बैंक की तरफ से सवा लाख रुपए प्रति एकड़ केसीसी लोन भी दिया जाएगा।