राजनांदगांव

जिले के चार विधानसभा की नांदगांव में
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई। राजनांदगांव जिले से अलग होकर नए जिलों के रूप में अस्तित्व में आए मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के विधानसभा क्षेत्र की गणना वहीं के मुख्यालय में होगी। जबकि राजनांदगांव जिले के चारो विधानसभा की गिनती स्थानीय जिला मुख्यालय में होगी। विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारी का जायजा लेने के लिए राज्य की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने बुधवार को अफसरों के साथ समीक्षा की। उन्होंने चुनावी तैयारियों को लेकर कड़े निर्देश दिए। जिसमें राजनांदगांव जिले के 4, केसीजी और एमएमसी जिले के एक-एक विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दोनों नए जिले में उनके विधानसभा क्षेत्र की गिनती उनके मुख्यालयों में होगी।
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के 4 विधानसभा डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खुज्जी और राजनांदगांव विधानसभा के वोटों की गिनती के लिए एफसीआई गोदाम को चुना गया है। श्रीमती तिवारी ने अफसरों को अगस्त महीने तक एफसीआई गोदाम को अपने नियंत्रण में लेने निर्देश दिया है।
श्रीमती तिवारी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्रों में रैम्प की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने विधानसभावार मतदान केन्द्रों, मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे मतदान केन्द्रों में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सुरक्षात्मक कारणों को ध्यान में रखते संयुक्त रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतदान की प्रक्रिया में महिलाओं की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने जिले में स्वीप की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कहा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने कहा कि 18 से 19 वर्ष आयु के समूह पर विशेष ध्यान देते हुए मतदाता सूची में जोडऩे के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में पीपीईएस साफ्टवेयर अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों डाटा एण्ट्री की गई है और इसका सत्यापन भी किया गया है।
विधानसभा में मतदाताओं का आंकड़ा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 हजार मतदान केन्द्र हैं। जिसमें मतदाताओं की संख्या 7 लाख 92 हजार 454 है। जिसमें पुरूष मतदाता 3 लाख 96 हजार 484, महिला मतदाता 3 लाख 95 हजार 961 एवं अन्य मतदाता 9 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में मतदान केन्द्रों की संख्या 270 है। जिसमें से 97 मतदान केन्द्र खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के अंतर्गत आता है। पुरूष मतदाता 1 लाख 2 हजार 799, महिला मतदाता 1 लाख 285 व अन्य मतदाता 5 सहित कुल मतदाता 2 लाख 3 हजार 89 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है। जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 1 हजार 286, महिला मतदाता 1 लाख 4 हजार 152 व अन्य मतदाता 2 सहित कुल मतदाता 2 लाख 5 हजार 440 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव में मतदान केन्द्रों की संख्या 247 है। जिसमें पुरूष मतदाता 99 हजार 96, महिला मतदाता 97 हजार 268 एवं अन्य मतदाता 2 कुल मतदाता 1 लाख 96 हजार 366 है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में मतदान केन्द्रों की संख्या 260 है। जिसमें से 68 मतदान केन्द्र मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के अंतर्गत आता है। पुरूष मतदाता 93 हजार 303 एवं महिला मतदाता 94 हजार 256 सहित कुल मतदाता 1 लाख 87 हजार 559 है।