राजनांदगांव
स्नेहा ने अर्जित की चौथा स्थान
17-May-2023 3:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 17 मई। पंजाब के जालंधर में आयोजित राष्ट्रीय अंडर 17 बालिका शतरंज स्पर्धा में पश्चिम बंगाल के फोटकी गांव की 14 वर्षीय बालिका स्नेहा हालदार ने चौथा स्थान अर्जित किया। इन्हें पैतालीस हजार रुपए नगद राशि, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर मुख्य अतिथि द्वारा आयोजक संस्था द्वारा प्रदान किया गया। शतरंज टूर्नामेंट में स्नेहा शीर्ष टेबल पर शतरंज खेलते 11 राउंड की स्पर्धा में 8.5 अंक प्राप्त किया। एनआरसीए एसोसिएशन के प्रभारी रामप्रसाद पाल व संस्था के संरक्षक विवेक वासनिक, अजहर नवाज, अभिनेंद्र सत्यदेव, शारिक खान सूरी, अजमीना शेख, शिखा जैन, मो. शहर यार, लाजमी शेख, निखिल लारोकार, मतीन खान, दीपक चौरसिया, शाहिद हुसैन, डीएल टेंबुरकर, मुन्ना लाल नंदेश्वर, सभी पदाधिकारी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे