राजनांदगांव
सुंदरा में कलेक्टर सहित अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने खाया बोरे बासी
02-May-2023 4:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मई। मजदूर दिवस पर ग्राम पंचायत सुंदरा में कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने बोरे-बासी खाया। कलेक्टर ने बोरे-बासी के साथ आम की चटनी खाकर बोरे-बासी का स्वाद लिया और अपने बचपन के दिनों को याद किया। आज श्रमिक दिवस पर ग्राम पंचायत सुंदरा पहुंचकर मजदूरों के संग बोरे-बासी चटनी खाये। कलेक्टर ने अपने छात्र जीवन को याद किया और बताया कि गांव में रहते चटनी बासी खाते थे, उस दौर में चटनी बासी खाने का प्रचलन रहा था। एसडीएम अरूण वर्मासहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिक सभी इस मुहिम में जुडक़र श्रमिकों को सम्मान दे रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे