राजनांदगांव

शास्त्री अपने वार्ड में ध्यान दे तो ज्यादा बेहतर होगा-आशीष
30-Apr-2023 4:02 PM
शास्त्री अपने वार्ड में  ध्यान दे तो ज्यादा बेहतर  होगा-आशीष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 अप्रैल। भाजपा दक्षिण मंडल युवा मोर्चा के महामंत्री आशीष जैन ने ऋषि शास्त्री के बयान का पलटवार करते कहा कि ऋषि शास्त्री अपने वार्ड में ध्यान दे तो ज्यादा बेहतर होगा।

ऋषि शास्त्री अपने वार्ड की जनता का काल उटाए, फिर भाजयुमो कार्यकर्ताओं को अपनी राय दे। युवा कांग्रेस के लोग ठेकेदारी को छोड़ पहले जो युवा बेरोजगारी का फार्म भरे, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिलाए। बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के लिए भूपेश बघेल ने इतना नियम कानून बनाया है कि युवा कांग्रेस के युवा भी फार्म भरेंगे तो उनको भी बेरोगारी भत्ते लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऋषि शास्त्री पहले युवा कांग्रेस के बेरोजगारों को भत्ता दिलवा, फिर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को भत्ते दिलाने की बात कहे।


अन्य पोस्ट