राजनांदगांव
अक्ती भोजली उत्सव 22 को
21-Apr-2023 3:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। ग्राम जंगलेसर में जय मां काली सेवा भजन मंडली एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम जंगलेशर के तत्वावधान में अक्ती भोजली उत्सव का आयोजन भोजली विसर्जन का कार्यक्रम कल 22 अप्रैल को रखा गया है। कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को भोजली स्थापना, 16 अप्रैल पंचमी, 21 अप्रैल हवन पूजन एवं कल 22 अप्रैल को भोजली विसर्जन कार्यक्रम शीतला मंदिर प्रांगण ग्राम जंगलेशर में रखा गया है।
इस कार्यक्रम में जय मां भानेश्वरी सेवा भजन मंडली मंदिर चौक जंगलेसर, किसान क्लब सेवा भजन मंडली कैलाश नगर जंगलेशर, जय मां अंबे सेवा भजन मंडली नदिया पारा जंगलेसर होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे