राजनांदगांव
कलेक्टर ने दिव्यांगजनों को प्रदान किया व्हीलचेयर
15-Mar-2023 2:41 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 15 मार्च। कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, ट्रायसायकल एवं बैसाखी प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग की योजनांतर्गत ग्राम तुमड़ीलेवा के ग्यानेश्वर पटेल को व्हीलचेयर, ग्राम मुंजालकसा के मदनलाल साहू को ट्राययायकल, ग्राम ईरा की पुन्नीबाई बंजारे को बैसाखी एवं ग्राम गोपालपुर के यशवंत कुमार को ट्रायसायकल व बैसाखी प्रदान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


