राजनांदगांव
महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
15-Jan-2023 3:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 15 जनवरी। राजनांदगांव विकास खण्ड के ग्राम डिलापहरी में शुक्रवार को स्वच्छता भारत के अंतर्गत ग्राम डिलापहरी की महिलाओंं ने समाज सेविका छबि बाई साहू की नेतृत्व में मानिक लाल साहू के उपस्थिति में विभिन्न जगह स्वच्छता अभियान चला कर संदेश दिया। इस अवसर पर तारा बाई साहू, दुर्गा बाई साहू, कन्या बाई यादव, दुर्गा बाई यादव, दशोदा बाई साहू, मानिक लाल साहू, भोलू यादव आदि उपस्थित थे। यह जानकारी प्रगति जैविक किसान संगठन जिला फेडरेशन के पूर्व वालिटियर मानिक लाल साहू ने दी ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे