राजनांदगांव
धामनसरा में धूमधाम से मनी शाकंभरी जयंती
09-Jan-2023 4:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी। ग्राम धामनसरा में मरार पटेल कोसरिया समाज द्वारा शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम मां शाकंभरी को सब्जियों से सजाकर एवं कलश में भाटा-मूली, गोभी, सेमी, टमाटर, मिर्च, धनिया, बंदे, पालक व अन्य सब्जियों का कलश सजाकर बच्चों द्वारा कलश यात्रा गांव में भ्रमण कराया गया।
तत्पश्चात पटेल भवन में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान योगेन्द्र दास वैष्णव, बिसे पटेल, कृतलाल पटेल, जीवराखन पटेल, नारायण दास वैष्णव, चंद्रकांत पटेल, पुनू पटेल, बरातु पटेल, लोकेश गंगवीर, चुम्मन निषाद सहित समाज व ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे