राजनांदगांव
अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई
04-Jan-2023 3:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी। छुरिया विकासखंड के ग्राम कल्लूबंजारी में पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहनकर्ता के विरूद्ध कार्रवाई की गई। फैलो उत्पल आनंद ने बताया कि ग्राम कल्लूबंजारी में अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने ग्राम सभा में निर्णय लिया गया, जिसे पुलिस विभाग द्वारा संज्ञान में लेते 2 जनवरी 2023 को सुबह 9 बजे नाका चौक कल्लूबंजारी में बस को रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी में ग्राम कल्लूबंजारी निवासी जयंत्रीबाई वैष्णव के पास महाराष्ट्र की 55 पौवा शराब बरामद किया गया, जिसे छुरिया थाना लाया गया । इस दौरान सरपंच डोमेन कुमार पटेल एवं सदस्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे