राजनांदगांव
गहिराभेड़ी में 28 दिसम्बर को मंडई
26-Dec-2022 4:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। ग्राम गहिराभेडी में 28 दिसंबर को मंडई मेला का आयोजन रखा गया है। जिसमें रात्रि में लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए हेमलाल कौशल कृत राग अनुराग दुर्ग का कार्यक्रम किया जाएगा। यह जानकारी ग्राम प्रमुख द्वारका पोर्ते ने दिया। साथ ही गांव प्रमुख नागरिक एस कुमार, नादेश्वर, फागु पटेल, तेजराम कस्तुरे, प्रेमलाल साहू, ईश्वर साहू, निर्मल साहू, नारायण साहू, सरपंच गीता लेखराम बघेल आदि ने मंडई एवं कार्यक्रम का अधिक से अधिक लोगों को आनंद लेने का आग्रह किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


