राजनांदगांव
साध्वी रेखा बहन का सत्संग 23 से
22-Dec-2022 3:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 22 दिसंबर। श्री योग वेदांत सेवा समिति राजनांदगांव के तत्वावधान में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की साधिका शिष्या साध्वी रेखा बहन छिंदवाड़ा का तुलसी पूजन दिवस के निमित्त सत्संग कार्यक्रम के लिए राजनांदगांव आगमन हो रहा है । साध्वी रेखा बहन का सत्संग कल 23 दिसंबर को पंचायत चौक करमतरा सिंघोला, 24 दिसंबर को दशहरा मैदान मोहला, 25 दिसंबर को रामलीला मैदान भर्रेगांव तथा इसी तरह जनवरी के 9 तारीख को ढोडिया व 10 को अचानकपुर गंडई में एक दिवसीय गीता भागवत सत्संग व तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चंद्राकर ने जिले के समस्त साधक परिवारों से अपील किया है कि उक्त आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग कार्यक्रम का लाभ उठावे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे