राजनांदगांव
वैष्ण्व ने रीमन से की मुलाकात
08-Nov-2022 2:49 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 8 नवंबर। शासकीय दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव में ग्राम धानसरा की छात्रा रीमन पटेल ने बीए में गोल्ड मेडलिस्ट स्थान प्राप्त किया। जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव एवं पूर्व उपसरपंच जीवराखन पटेल ने रीमन पटेल के घर पहुंचकर उसे बधाई दी। साथ ही रीमन से पढ़ाई के संबंध में चर्च की।
वर्तमान में रीमन ने माली हालत को देखते बताया कि वह पढ़ाई छोड़ चुकी है। पिता डोमन व माता नीरसिया मजदूरी करते हैं। इस पर योगेन्द्र दास वैष्णव ने मुख्यमंत्री से भेंट-मुलाकात कर उसकी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


