राजनांदगांव
मातृ शक्ति ने की पूजा-अर्चना
03-Nov-2022 3:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 3 नवंबर। इस्कॉन सिटी रेवाडीह में मंंजू श्रीवास्तव के निवास बगीचा में आंवला नवमीं पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मंगल कामना करते भजन-कीर्तन किया गया। साथ ही सुहागिन बहनों ने एक-दूसरे के माथे में हल्दी-कुमकुम लगाकर सौभाग्यवती होने की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा आंवला पेड के नीचे सामुहिक भोजन किया। इस अवसर पर सर्व समाज महिला मंडल की प्रमुख शारदा तिवारी, साधना तिवारी, विधा पांडे, मिथलेश शर्मा, सरोज शुक्ला, मीना सोनी, लक्ष्मी पटेल, सिध्दी श्रीवास, पूर्णिमा साहू, रश्मि सोनी, लता सोनी, निरपा ठाकुर सहित वार्डवासी शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे