राजनांदगांव
वार्डवासियों को प्रसाद वितरण
06-Oct-2022 3:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। सार्वजनिक मां शारदा उत्सव समिति शंकरपुर वार्ड नंबर 10 शारदा चौक में नवरात्र के नवमीं अवसर पर भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी कोमल सोनी शामिल हुए। इस दौरान श्री सोनी ने एक टीन तेल सौंपा। साथ ही नौ कन्याओं को भोजन कराया और श्रृंगार सामान भेंट कर आशीर्वाद लिया।
तत्पश्चात वार्डवासियों को प्रसादी का वितरण किया गया। मंच संचालन भाजपा शहर मंत्री राजू वर्मा ने किया। इस अवसर पर शेखर बारापात्रे, नितेश हुमने, अजय रजक, नीरज भीमगज, लीना बारापात्रे, खुशी साहू, शुक्रिया मानिकपुरी, साक्षी धनकर, सोनू वर्मा, यदु साहू, हीरा साहू, कबीर मानिकपुरी, पवन साहू, हेमंत धनकर, शेखर धनकर, नारायण सावरकर समेत अन्य लोग शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे