राजनांदगांव

वनांचल क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल हुईं जिपं अध्यक्ष
03-Oct-2022 3:54 PM
वनांचल क्षेत्र के कार्यक्रमों में शामिल हुईं  जिपं अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर।
नवरात्र की पंचमी पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू वनांचल क्षेत्र के विभिन्न आयोजनों में शामिल हुई। जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू अंबागढ़ चौकी, सिंघाभेड़ी, आमाटोला, होडीटोला, जादूटोला, बांधाबाजार समेत खुज्जी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में जस झांकी प्रतियोगिता में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने मां दुर्गा के पंचम स्वरूप स्कंदमाता के चरणों में प्रणाम कर प्रार्थना की। इस दौरान गुलाब गोस्वामी, घासीराम साहू,  अरुण यादव, कमलेश सास्वत, भारत भूषण ठाकुर, सुखराम निषाद, वेदप्रकाश दुबे, ललित चन्द्रवंशी, ईश्वरी ध्रुव, श्यामदेवी निवरे, मोहन जैन, देवनारायण कुंभकार, मदन साहू, कुंदन साहू, जगन साहू, भीजू कौशिक, आरिक खान, संदीप मेश्राम, मनेष सहारे, बीरसिंह निषाद, सतार बेग, उत्तम गिरी, छोटेलाल यादव, राधे पटेल, सुरेश अमिला, अनीताबाई, सुखवंतीन बाई करतूरे, मनराखन पाल समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट