राजनांदगांव

नलिनी शिल्लेदार का निधन
27-Sep-2022 2:41 PM
नलिनी शिल्लेदार का निधन

राजनांदगांव, 27 सितंबर। स्थानीय महेश नगर निवासी नलिनी शिल्लेदार (83) पति स्व. केशवराव शिल्लेदार का सोमवार दोपहर को निधन हो गया।  वे कुछ माह से अस्वस्थ चल रही थी। वे अपने पीछे पुत्र सुधीर शिल्लेदार, वरिष्ठ पत्रकार किशोर शिल्लेदार, हरीश, विजय सहित भरापूरा परिवार छोड़ गईं। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को महेश नगर स्थित निवास से लखोली मुक्तिधाम के लिए निकाली गई, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। शवयात्रा में बड़ी लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट