राजनांदगांव

राखी भाई ने किया रेप
28-Aug-2022 12:35 PM
 राखी भाई ने किया रेप

सहेली के घर दुराचार
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
शहर कोतवाली में एक युवती ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है। युवती शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली है। वहीं आरोपी युवक भी पीडि़ता घर के नजदीक का रहने वाला है। आरोपी युवक को पीडि़ता राखी बांधती थी। मौका देखकर उसने युवती को अपने हवस का शिकार बना लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को स्थानीय कमला कॉलेज चौक में आयोजित दही-लूट  प्रतियोगिता को देखने के लिए पीडि़ता अपने सहेली के संग गई थी। वापसी में उसकी सहेली भीड़ के चलते अलग हो गई। अकेले पैदल जाते देखकर मोनू यादव नामक युवक ने पीडि़ता से घर छोडऩे का प्रस्ताव रखा।  युवती ने घर के बजाय मानव मंदिर चौक स्थित सहेली के घर आरोपी को छोडऩे को कहा। वहां जाकर आरोपी ने युवती का रेप कर दिया और वहां से फरार हो गया। युवती ने परिजनों के साथ पहुंचकर कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

कोतवाली थाना के प्रभारी एमएस सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पिछडऩे के कारण पीडि़ता की सहेली अपने घर नहीं पहुंची थी। इसका फायदा आरोपी ने उठाया और उसका बलात्कार कर दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने फौरन अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि रेप पीडि़ता आरोपी को राखी बांधती थी। जान-पहचान होने के चलते बिना डर के युवती आरोपी के संग मोटर साइकिल में बैठ गई। भरोसे का फायदा उठाते हुए आरोपी ने रेप कर रिश्तेदार को कलंकित किया।
 


अन्य पोस्ट