राजनांदगांव
भजनों में झूमे भक्त
14-Aug-2022 4:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। ओ शक्ति स्वरूपा मां, ओ भक्ति स्वरूपा मां, ओ मंगल करणी मां, ओ संकट हरणी मां, तू भक्तों में सरताज हैं, श्याम प्रभु को तुझ पर नाज है।
ये भाव अपने मन में लेकर श्री श्यामकुटी व श्री दासीश्याम मंडल के भक्तजन अपने सदगुरूमां के दरबार में आते हैं। शनिवार को श्याम के दिवानो के श्री शक्तिधाम में हुऐ मस्ती भरे भजनों में शहर के भजन गायक राजेश शर्मा, श्याम शर्मा, कपिल और राधिका शर्मा तथा रोहित शर्मा ने अपने भजनों ंकि ऐसी प्रस्तुति दी कि श्रोतागण भजन गाने व झूमने लगे व नाचने लगे।
भजनों के पश्चात आरती व प्रसाद का वितरण किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे