राजनांदगांव
नपं गंडई ने चलाया चखना दुकान बंद करवाने कवायद
10-Aug-2022 3:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गंडई, 10 अगस्त। नगर पंचायत गंडई द्वारा सरकारी शराब दुकान जाने वाले मार्ग में चलाए जाने वाले सभी दुकानदारों को सोमवार को दुकान बंद करवाया और प्रत्येक सोमवार को दुकान बंद रखने की हिदायत देते बांस बल्ली की जब्ती की।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गंडई की टीम सरकारी शराब दुकान जाने वाले मार्ग में गई और वहां लगाए जाने वाले सभी चखने की दुकानों को बंद करवाया। कुछ समानों की जब्ती भी बनाई। जिसमें बॉस-बल्ली शामिल था। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया, परंतु विरोध करने वाले दुकानदारों ने भी अंतत: अपनी दुकान बंद किया। सभी दुकानदारों को हिदायत भी दिया गया कि सोमवार को दुकान नहीं लगाना है। दुकान में शराब पिलाना एडिस्पोजल या पानी पाउच नहीं बेचना है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे