राजनांदगांव
एसपी ठाकुर ने किया जनरल परेड सलामी का निरीक्षण
23-Jul-2022 3:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कमी पाने पर लगाई फटकार
राजनांदगांव, 23 जुलाई। रक्षित केंद्र राजनंादगांव में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने 22 जुलाई को जनरल परेड की सलामी लेकर परेड में शामिल जवानों के निर्धारित गणवेश का निरीक्षण किया। साथ ही साफ-सुथरे व अच्छे वर्दी पहनने वाले जवानों को पुरस्कृत किया। वहीं कमी पाने पर जवानों को फटकार भी लगाया।
एसपी श्री ठाकुर ने शस्त्रगार, किटस्टोर एवं एमटी शाखा का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा वाहनों में सुरक्षा उपकरण की कमी को पूरा करने निर्देश दिए। एसपी ने डॉग स्क्वायड का भी निरीक्षण कर उसे लगातार प्रैक्टिस करने के लिए डॉग मास्टर को निर्देश दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे