राजनांदगांव
शिविर में 90 ने किया रक्तदान
18-Jul-2022 3:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गंडई , 18 जुलाई। शासकीय महाविद्यालय गंडई में गत् दिनों शाश्वत फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक मेकाहारा के सहयोग से किया। इसमें 90 यूनिट ब्लड 90 दानदाताओं द्वारा डोनेट किया गया। मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले गंडई के युवाओं ने सामाजिक सहभागिता और बेहतर करने की सोच के साथ टीम बनाया और टीम का नाम शाश्वत फाउंडेशन रखा। टीम में 10 युवाओं ने सामाजिक सहभागिता के लिए काम करने की सोच के साथ एक राय हुए। टीम में घनश्याम साहू अध्यक्ष, रूपेंद्र धुर्वे उपाध्यक्ष, श्रीराम साहू, खेलु साहू, सुनील जंघेल, देवांश तारण, वेदांत देवांगन, टेकन निषाद, आशीष जोशी, दिनेश टंडन शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे