राजनांदगांव
इन्सपायर अवार्ड के लिए मानक पोर्टल में नॉमिनेशन आवश्यक
16-Jun-2022 3:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून। आगामी माह जुलाई में 2022 हेतु इन्सपायर अवार्ड के लिए मानक पोर्टल में नामिनेशन हेतु आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। इसके लिए जुलाई में पोर्टल खुलेगा, नए पंजीयन एवं अपडेशन हेतु पोर्टल खुला हुआ है। पोर्टल https://www.inspireawards-dst.gov.in/userp/school-authority.aspx में सभी विद्यालय को तत्काल लॉगिन करना अनिवार्य है।
पोर्टल में अपडेशन का कार्य किया गया है। पुराने पासवर्ड से लॉगिन नहीं किया जा सकेगा। सभी स्कूलों को नया पासवर्ड जनरेट करना होगा तभी पुन: लॉगिन किया जा सकेगा। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्धारित पोर्टल का अवलोकन कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे