राजनांदगांव

उषा डुलानी का निधन
13-Jun-2022 4:01 PM
उषा डुलानी का निधन

राजनांदगांव, 13 जून। शहर की उषा डुलानी (67 वर्ष) का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को लखोली स्थित मुक्तिधाम में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहर एवं समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। वे ठाकुर प्यारेलाल स्कूल में हिंदी की प्राध्यापक थीं और सेवानिवृत्त होने के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रही थी। उनके निधन से सिंधी समाज में शोक की लहर है। वे अपने पीछे 5 भाईयों हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एमडी डुलानी, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश डुलानी, राजकुमार, दिनेश एवं संजय डुलानी का भरापूरा परिवार छोड़ गर्इं।
 


अन्य पोस्ट