राजनांदगांव
साहेबदास अध्यक्ष व धरमदास बने सचिव
06-May-2022 3:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मई। भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज जिला समिति का निर्वाचन मोहारा कबीर कुटी प्रांगण में एक मई को हुआ। चुनाव में समाज के खैरागढ़ तहसील अध्यक्ष साहेब दास मानिकपुरी निर्वाचित हुए। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी खोमनदास मानिकपुरी को 48 के मुकाबले 100 वोट से पराजित किया।
इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए योगेश्वरदास मानिकपुरी ने चोवादास मानिकपुरी को 37 के मुकाबले 110 वोट से हराया, जबकि एक मत निरस्त हुए। कोषाध्यक्ष एवं सचिव पद हेतु एक-एक प्रत्याशी होने के कारण मतदान की स्थिति निॢमत नहीं हुई और गोङ्क्षवददास मानिकपुरी को कोषाध्यक्ष एवं धरमदास मानिकपुरी को सचिव पद पर निॢवरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त जानकारी निवृत्तमान जिला संयोजक ज्ञानदास मानिकपुरी ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे